Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम किया जारी, ऐसे चैक करें परिणाम

एचपी बोर्ड ने आज वृहस्पतिवार को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दीं हैं वो एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम जान सकते हैं।

एचपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम किया जारी, अपना परिणाम जानने के लिए ऐसा करें
X
परिणाम 2020 (फाइल फोटो)

एचपी बोर्ड ने आज वृहस्पतिवार को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दीं हैं वे एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम जान सकते हैं।

रिजल्ट सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया। अब अभ्यर्थी ऑनलाइन भी अपना परिणाम देख सकते हैं। कुल 86,633 छात्रों ने परीक्षा दी थी। एचपी बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जाँच प्रक्रिया पूरी हो जाने के तुरन्त बाद कक्षा 12 का परिणाम जारी कर दिया जायेगा।

ऑनलाइन पोर्टल पर ऐसे करें अपने रिजल्ट की जाँच

1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर क्लिक करें

2. होम पेज पर HPBOSE12th Result 2020 पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुल जायेगा। इस पर अपना राॅल नम्बर और आवश्यक जानकारी डालकर लाॅगिन कर दें। इसके बाद अपका परिणाम आ जायेगा।

मैसेज के जरिए जानें अपना परिणाम

एचपी बोर्ड ने पहले की तरह इस वर्ष भी एसएमएस के जरिए रिजल्ट की सुविधा प्रदान की है। बोर्ड के नम्बर 56263 पर संदेश भेजकर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।



और पढ़ें
Next Story