HP GDS Results 2020: एचपी जीडीएस भर्ती का रिजल्ट घोषित, appost.in से करें चेक
HP GDS Results 2020: इंडिया पोस्ट ने हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल के ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं

X
एचपी जीडीएस रिजल्ट 2020
HP GDS Results 2020: इंडिया पोस्ट ने हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल के ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार जो एचपी पोस्टल जीडीएस भर्ती 2020 के शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट appost.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
एचपी जीडीएस रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
एचपी जीडीएस रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जो "Results" अनुभाग में Himachal Pradesh (Cycle III - 634 Posts) के बारे में बताता है।
चरण 3. एचपी जीडीएस परिणाम एक पीडीएफ प्रारूप में 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
चरण 4. भविष्य के उपयोग के लिए परिणामों का प्रिंट आउट लें।
Next Story