HBSE 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द होगा घोषित, जानें चेक करने की प्रक्रिया

HBSE 10th Result 2020: कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण, कई बोर्ड ने अपने रिजल्ट रद्द कर दिए हैं। फिर भी हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 घोषित करने के लिए तैयार है। एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 जल्द ही हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर घोषित किया जाएगा। अन्य बोर्ड की तरह, हरियाणा बोर्ड ने भी शिक्षकों के घरों से उत्तर पुस्तिका परीक्षा के मूल्यांकन की प्रक्रिया चलाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक अब तक शिक्षकों ने परीक्षा कार्यालय में जाँच की गई उत्तर प्रतियों को जमा किया है। अब, बोर्ड ने रिजल्ट का संकलन किया है और जल्द ही इसे घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
हालांकि, हरियाणा बोर्ड ने परिणाम की घोषणा या परिणाम की घोषणा की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
चरण 1. हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट के लिए छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होमपेज दिख रहे उस लिंक पर क्लिक करें जो एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 को बताता है।
चरण 3. इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर डालकर समबिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 4. आपका हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5. छात्र अपना रिजल्ट चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS