Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

डीएलएड का परीक्षा परिणाम घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर/फेल), द्वतीय प्रवेश वर्ष-2017 (रि-अपीयर), परीक्षा जनवरी-2020 एवं डीएलएड प्रवेश वर्ष 2018(रि-अपीयर) का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

डीएलएड का परीक्षा परिणाम घोषित
X

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर/फेल), द्वितीय प्रवेश वर्ष-2017 (रि-अपीयर) परीक्षा जनवरी-2020 एवं डीएलएड प्रवेश वर्ष 2018 (रि-अपीयर) का परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम छात्र-अध्यापक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकेंगे।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर/फेल) परीक्षा की पास प्रतिशतता 05.21 रही है। इस परीक्षा में 1324 में से 69 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के द्वतीय वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 55.56 रही है। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2018 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 33.75 रही है। 7529 परीक्षार्थियों में से 2541 उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि परीक्षा की संस्थावार परिणाम शीट्स संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी। परीक्षा में रि-अपीयर/ फेल रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र भी संबंधित संस्था की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध पैनल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे। डीएलएड (रि-अपीयर/फेल) के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये प्रति विषय है। एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर/ फेल परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रुपये अतिरिक्त होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क दो हजार रुपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा।

उन्होंने बताया कि आगामी परीक्षा जुलाई-2020 के लिए रि-अपीयर/ फेल रहे छात्र-अध्यापकों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथियाँ बिना विलम्ब शुल्क 04 मई से 15 मई, 2020 तक,100 रुपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 16 मई से 22 मई, 2020 तक, 300 रुपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 23 मई से 29 मई, 2020 तक तथा 1000 रुपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 30 मई से 08 जून, 2020 तक निर्धारित की गई है।

और पढ़ें
Next Story