BSEH 10th Result 2020: हरियाणा 10वीं रिजल्ट टॉपर्स लिस्ट, यहां से करें चेक

BSEH 10th Result 2020: हरियाणा 10वीं रिजल्ट टॉपर्स लिस्ट, यहां से करें चेक
X
BSEH 10th Result 2020: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने 10. जुलाई की देर शाम को हरियाणा बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 3.37 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 64.59 उत्तीर्ण हुए है।

BSEH 10th Result 2020: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने 10. जुलाई की देर शाम को हरियाणा बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 3.37 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 64.59 उत्तीर्ण हुए है। बीएसईएच 10वीं परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस बार बीएसईएच 10वीं परीक्षा में टैगोर व.मा. वि. की ऋषिता कुमारी ने 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। वहीं दूसरा स्थान पर कुमारी ऊमा, कल्पना, नीकिता मारूती सावंत, स्नेह, अंकिता ने सयुक्त प्राप्त किया है। इस बार टॉप तीन में लड़कियों ने अपना कब्जा किया है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया है कि यदि कोई परीक्षार्थी अपने बीएसईएच 10वीं रिजल्ट 2020 रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वे आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार सकते हैं। जिसके लिए छात्रों का दो बार मौका दिया जाएगा।

बीएसईएच 10वीं रिजल्ट 2020 टॉपर्स पीडीएफ लिंक

हरियाणा 10वीं रिजल्ट 2020 टॉपर्स लिस्ट

छात्र या छात्रा का नाम अंक

ऋषिता

500
उमा499
कल्पना499
नीकिता मारूति सावंत499

स्नेह

499

अंकिता

499
चहक498
रोहित498
किरण कुमावत498
हिमांशी498


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story