GSEB Answer Key 2020: जीएसईबी 12वीं विज्ञान आंसर की हुई जारी, gseb.org से करें डाउनलोड

GSEB Answer Key 2020: जीएसईबी 12वीं विज्ञान आंसर की हुई जारी, gseb.org से करें डाउनलोड
X
GSEB Answer Key 2020: गुजरात स्कूल ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड (GSEB) ने गुतरात बोर्ड 12वीं विज्ञान की आंसर की जारी कर दी है।

GSEB Answer Key 2020: गुजरात स्कूल ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड (GSEB) ने गुतरात बोर्ड 12वीं विज्ञान की आंसर की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जारी कर दी है। छात्र जो जीएसईबी 12वीं विज्ञान परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपनी उत्तर कुंजी को gseb.org पर जाकर चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।

जीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार को आंसर की पर कोई आपत्ति है तो वे अपनी चुनौती 4 मई 2020 से पहले gsebsciencekey2020@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। छात्र को आपत्ति दर्ज करने के लिए 500 रुपये सवाल या आपत्ति का शुल्क जमा कराना होगा। आवेदक को शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करना होगा।

gseb 12th science answer key 2020 pdf



प्रतिनिधित्व दर्ज करने का निर्धारित प्रारूप आंसर की पीडीएफ में दिया गया है जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार ऊपर पीडीएफ फाइल का लिंक पा सकते हैं। पीडीएफ फाइल में गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान सहित सभी विषयों की आंसर की शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story