Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

GATE 2021: एग्जाम सेंटर को लेकर नोटिस हुई जारी, gate.iitd.ac.in पर करें चेक

रेगुलर कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 नवंबर ना होकर बल्कि 7 अक्टूबर 2020 होगी. इसका खास खयाल रखें.

GATE 2021: गेट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस दिन से होगी शुरू, जानें पूरा शेड्यूल
X
गेट 2021

गेट 2021 एग्जाम (GATE 2021 exam) के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (Indian Institute of Technology, IIT Bombay) ने एग्जाम सेंटर चेंज नोटिस (exam center change notice) जारी की है. अब कैंडिडेट्स 28 अक्टूबर 2020 तक gate.iitb.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. नोटिस के मुताबिक किसी तरह के बदलाव के लिए अंतिम तिथि 13 नवंबर 2020 तक है.

GATE 2021 का बदला हुआ नया शेड्यूल

- रेगुलर कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 नवंबर ना होकर बल्कि 7 अक्टूबर 2020 होगी. इसका खास खयाल रखें.

इसी तरह एडिशनल लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 12 अक्टूबर 2020 निर्धा‌रित की गई है,

- जो भी उम्मीद वार ऊपर दिए गए दोनों चरणों को सफलतापूर्वक कर ले जाएंगे वो उनके लिए GOAPS पोर्टल री-ओपनिंग- 28 अक्टूबर 2020 तक होगी

- इस पूरे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की क्लोजिंग- 13 नवंबर 2020 को होगी

-इतना ही पहीं उम्मीदवार 500/- रुपये का भुगतान करके पेपर की चॉइस भसी बना सकते हैं और 500 / - रुपये के भुगतान पर वो कैटेगिरी बदल सकते हैं.

इस साल IIT बॉम्बे की ओर से दो नए विषय पेपर पेश किए हैं. इनमें ES (Environmental Science and Engineering) और XH (Humanities and Social Sciences) में Economics / English / Linguistics / Philosophy / Psychology / Sociolog हैं.

-बता दें कि GATE 2021 के सभी टेस्ट पेपर पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.

और पढ़ें
Next Story