GATE 2019 Answer Key : गेट 2019 आंसर की हुई जारी, gate.iitm.ac.in से करें चेक

आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने गेट 2019 परीक्षा की आंसर की (GATE 2019 Answer Key) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जारी कर दी है। गेट 2019 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आईआईटी मद्रास (IIT Madras) की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाकर गेट 2019 आंसर की (GATE 2019 Answer Key) चेक कर सकते हैं।
आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने गेट 2019 आंसर की (GATE 2019 Answer Key) के साथ साथ प्रश्न पत्र भी जारी कर दिए है। गेट 2019 (GATE 2019) परीक्षा का आयोजन 2,3,9 और 10 फरवरी 2019 को किया गया था। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस और आईआईटी में इंजीनियरिंग, टेक्नोलोजी, आर्किटेक्चर और एमटेक, एमई आदि कोर्सेज में प्रवेश मिलगा।
गेट 2019 आंसर की (GATE 2019 Answer Key) के उत्तरों पर किसी भी उम्मीदवार को आपत्ति है वे उम्मीदवार गेट 2019 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 23 फरवरी 2019 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। गेट परीक्षा (GATE Exam) उम्मीदवार कितनी बार भी दे सकता हैं। इसके प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।
गेट 2019 का रिजल्ट मार्च के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा और स्कोर कार्ड आईआईटी मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 मार्च 2019 से 31 मई 2019 तक उपलब्ध रहेगा। इस बार गेट परीक्षा आईआईटी मद्रास ने आयोजित कराई है।
गेट 2019 आंसर की (GATE 2019 Answer Key) ऐसे करें चेक
चरण 1. गेट 2019 आंसर की (GATE 2019 Answer Key) देखने के लिेए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2. गेट 2019 आंसर की (GATE 2019 Answer Key) देखने के लिेए इसके बाद GATE 2019 Question Papers and Answer Keys लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. गेट 2019 आंसर की (GATE 2019 Answer Key) देखने के लिेए इसके बाद आपने जिस विषय के लिए गेट परीक्षा दी उस पर क्लिक करें।
चरण 4. गेट 2019 आंसर की (GATE 2019 Answer Key) देखने के लिेए इसके बाद अंतिम चरण में स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी।
आपको बता दें कि गेट का स्कोर कार्ड 3 साल तक मान्य रहेगा। गेट की लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी या आर्किटेक्चर में 4 साल की बैचलर डिग्री पास की हो।
बता दें कि गेट में सफल उम्मदवारों के लिए गेल, आईओसीएल, बीएचईएल, एचएएल, और ओएनजीसी जैसी कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- GATE 2019
- GATE 2019 Answer Key
- IIT Madras
- GATE Answer Key
- gate.iitm.ac.in
- gate.iitm.ac.in 2019
- GATE
- GATE Answer Key 2019
- GATE Exam 2019
- GATE 2019 Answer Key download
- GATE Exam Answer Key
- गेट 2019 आंसर की
- गेट 2019
- आईआईटी मद्रास
- गेट आंसर की
- गेट परीक्षा की आंसर की
- गेट परीक्षा आंसर की 2019
- डाउनलोड गेट परीक्षा की आंस�
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS