सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के नियमित परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के नियमित परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X
हरियाणा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के नियमित परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट आज यानी 18 फरवरी को जारी की जाएगी।

हरियाणा विद्यालय बोर्ड द्वारा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के नियमित परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट आज यानी 18 फरवरी 2020 जारी की जाएगी। परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर विद्यालय को जारी किये गये लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा नियमित परीक्षार्थियों की अंतिम कट लिस्ट आज यानी 18 फरवरी को विद्यालय की लॉगिन आईडी पर अपलोड कर दी जायेगी। सेकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 फरवरी से 29 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए विद्यालयों को परीक्षार्थियों के रोल नंबर की आवश्यकता है।


डॉ. सिंह ने बताया कि सभी विद्यालय मुखियाओं को यह निर्देश दिए कि वे परीक्षार्थियों के विवरणों को भली-भांति जांच लें। उन्होंने बताया कि यदि परीक्षार्थियों के विवरणों में त्रुटि है तो तुरंत बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करके संशोधन करवा लें। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय सम्बन्धी त्रुटि में कोई संशोधन नहीं किया जायेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story