Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

DU NCWEB 6th Cut off 2020: बीकॉम कोर्स के लिए डीयू एनसीडब्लूईबी छठवीं कटऑफ लिस्ट हुई जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

DU NCWEB 6th Cut off 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) ने शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड से संबद्ध कॉलेजों के बीकॉम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए छठी कट-ऑफ सूची जारी कर दी है।

DU NCWEB 6th Cut off 2020: बीकॉम कोर्स के लिए डीयू एनसीडब्लूईबी छठवीं कटऑफ लिस्ट हुई जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
X

 डीयू एनसीडब्लूईबी छठवीं कटऑफ लिस्ट 2020

DU NCWEB 6th Cut off 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) ने शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड से संबद्ध कॉलेजों के बीकॉम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए छठी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। बीए कार्यक्रमों के लिए छठी कटऑफ सूची शनिवार 12 दिसंबर को जारी की जाएगी। डीयू एनसीडब्लूईबी कटऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in से डाउनलोड की जा सकती है। योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक छठवीं कट-ऑफ अंकों के साथ संबंधित शिक्षण केंद्रों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

शैक्षणिक वर्ष 202-21 के लिए गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड के बीए (कार्यक्रम) और बी.कॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छठी कटऑफ लिस्ट 12 दिसंबर शनिवार को वेबसाइट du.ac.in पर अधिसूचित / प्रदर्शित की जाएगी।

डीयू एनसीडब्लूईबी छठवीं कटऑफ लिस्ट 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए मिरांडा हाउस में बीकॉम के लिए कटऑफ मार्क 84 है। विवेकानंद कॉलेज के लिए कटऑफ सामान्य छात्रों के लिए 72 है। मैत्रेयी कॉलेज के लिए कटऑफ 74 है। अन्य कॉलेज जहां अभी भी प्रवेश कर रहे हैं, उनमें लक्ष्मी बाई कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय। बीआर अंबेडकर और जेडीएम कॉलेज शामिल हैं।

और पढ़ें
Next Story