Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

DSSSB PRT Result 2020: डीएसएसएसबी पीआरटी रिजल्ट घोषित, 1356 उम्मीदवार हुए सफल

DSSSB PRT Result 2020: डीएसएसएसबी पीआरटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें कुल 1356 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

DSSSB PRT Result 2020: डीएसएसएसबी पीआरटी रिजल्ट घोषित, 1356 उम्मीदवार हुए सफल
X

DSSSB PRT Result 2020: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर असिस्टेंट (प्राथमिक) शिक्षक पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षाा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। डीएसएसएसबी पीआरटी परीक्षा कुल 1356 उम्मीदवारों ने पास की है।

डीएसएसएसबी पीआरटी परीक्षा दिल्ली के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, इस परीक्षा में कुल 59243 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उम्मीदवारों को अपना डीएसएसएसबी पीआरटी रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़गी। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे डीएसएसएसबी की www.dsssbonline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


डीएसएसएसबी ने कट-ऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं। सामान्य श्रेणी के लिए 200 अंकों में से कटऑफ 117.59 है और ओबीसी के लिए यह 113.83 है। एससी वर्ग के लिए कटऑफ 102 और एसटी के लिए 86.08 कटऑफ है। डीएसएसएसबी पीआरटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए 3 से 17 अप्रैल तक ई-डोजियर भरना होगा।


डीएसएसएसबी पीआरटी रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.dsssbonline.nic.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध उस लिंक पर क्लिक करें DSSSB PRT Result 2020 के बारें में कहता है।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ में रिजल्ट दिख जाएगा।

चरण 4. उम्मीदवार उसमें अपना रोल नंबर या नाम चेक कर लें और आगे के संदर्भ में उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।चतल वॊॊॊॊ

और पढ़ें
Next Story