दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को मॉक परीक्षा में समस्याओं का करना पड़ा सामना, दर्ज की शिकायत
दिल्ली विश्वविद्यालय ने माॅक परीक्षा का आयोजन 10 जुलाई को किया था। उस समय भी छात्रों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पडा। छात्रों ने तकनीकी समस्याओं को लेकर शिकायत भी दर्ज करवायी थी। 27 जुलाई को आयोजित माॅक परीक्षा में भी छात्रों को पेपर डाउनलोड करने और उत्तर पुस्तिका को लेकर समस्या आईं।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने माॅक परीक्षा का आयोजन 10 जुलाई को किया था। उस समय भी छात्रों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पडा। छात्रों ने तकनीकी समस्याओं को लेकर शिकायत भी दर्ज करवायी थी। 27 जुलाई को आयोजित माॅक परीक्षा में भी छात्रों को पेपर डाउनलोड करने और उत्तर पुस्तिका को लेकर समस्या आईं।
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित माॅक परीक्षा के आयोजन में यह दूसरी बार हुआ है। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा ओपन बुक परीक्षा के लिए 10 अगस्त को निर्धारित किया है। जो छात्र ओपन बुक परीक्षा देगें उन्हें पहले माॅक परीक्षा दी है।
डीयू के शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष आभा देव हबीव हैं। उन्होंने यह बताया है कि छात्रों को डिग्री प्राप्त करना वहुत कठिन हो गया है। डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्रों को अधिक माॅक ड्रिल करने पड रहे हैं। शिक्षण प्रक्रिया असमान होने के बावजूद छात्रों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है।
बदलती परिस्थितियों के हिसाब से शिक्षको और छात्रों की कोई मदद नहीं की जा रही है। कुछ दिन बाद नया सत्र शुरू होने वाला है। विश्वविद्यालय ने इस विषय में अभी कोई तैयारी नहीं की है। परीक्षाओं के लिए वर्तमान में जो पैटर्न तैयार किया गया है यह भेदभाव पूर्ण है।
डीयूटीए और छात्रों द्वारा ओपन बुक परीक्षा का विरोध किया जा रहा है। लेकिन विश्वविद्यालय ने इस विषय अभी कोई फैसला नहीं लिया है। माॅक परीक्षा देने वाले छात्रों ने शिकायत की है कि वेबसाइट काम नहीं कर रही है। कोरोना महामारी के कारण सभी छात्र काफी तनाव ग्रस्त हैं। छात्रों शिकायत करते हुए बताया है कि उनको पेपर डाउनलोड करने,स्कैन करने और अपलोड करने के लिए एक घण्टा दियागया।
इस कार्य में समय ज्यादा लग रहा है। तकनीकी खराबियों के कारण कार्य उचित समय पर नहीं हो पा रहा है। तीन-तीन बार प्रयास करने के बावजूद प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहा है। अपलोडिंग करते समय कुछ मिनटों में प्रश्न पत्र गायब हो जाता है। इन समस्याओं के लिए जब डीन महोदय को फोन करते हैं तो कोई जबाव नहीं दिया जाता है।