Delhi Nursery Admissions 2022: दिल्ली नर्सरी प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 21 फरवरी को होगी जारी, जानें डिटेल्स

Delhi Nursery Admissions 2022: दिल्ली नर्सरी प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 21 फरवरी को होगी जारी, जानें डिटेल्स
X
Delhi Nursery Admissions 2022: नर्सरी दाखिले की दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि पहली मेरिट लिस्ट शुक्रवार 04 फरवरी 2022 को जारी की गई थी।

Delhi Nursery Admissions 2022: नर्सरी दाखिले की दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि पहली मेरिट लिस्ट शुक्रवार 04 फरवरी 2022 को जारी की गई थी। प्रवेश की प्रक्रिया दिसंबर माह में शुरू हुई थी। चयन की विधि एक बिंदु-आधारित मानदंड है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने कहा है कि निजी गैर-मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल प्रवेश के लिए मानदंड विकसित और अपनाएंगे जो निष्पक्ष, उचित, अच्छी तरह से परिभाषित, न्यायसंगत, गैर-भेदभावपूर्ण, स्पष्ट और पारदर्शी होंगे।

एक वरिष्ठ डीओई अधिकारी ने कहा कि चयनित बच्चों की पहली लिस्ट आज प्रदर्शित की गई है और इसके बाद 21 फरवरी को दूसरी लिस्ट और 15 मार्च को प्रवेश के लिए बाद की सूची, यदि कोई हो, होगी। पूरी प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त होगी।

दिल्ली में करीब 1,800 स्कूलों में 15 दिसंबर से नर्सरी दाखिले शुरू हो गए हैं। देश में कोविड-19 की स्थिति के बीच प्रवेश के कार्यक्रम को लेकर माता-पिता अनिश्चित हैं। इसके अलावा डीओई ने आश्वासन दिया है कि प्रवेश स्तर पर सीटों की संख्या पिछले तीन शैक्षणिक वर्षों 2019-20, 2020-21 और 2021-22 से कम नहीं होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story