CSIR UGC NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें अप्लाई

CSIR UGC NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें अप्लाई
X
CSIR-UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए परीक्षा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

CSIR-UGC NET 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए परीक्षा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन विंडो 10 अगस्त शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं

आवेदन सुधार विंडो 12 अगस्त से 16 अगस्त 2022 के बीच उपलब्ध होगी। परीक्षा संभवतः सितंबर में आयोजित की जाएगी, हालांकि आयोग ने अभी तक परीक्षा तिथियों की घोषणा नहीं की है।

सीएसआईआर यूजीसी-नेट जून 2022: ऐसे करें आवेदन

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।

चरण 2: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: क्रेडेंशियल दर्ज करें और शुल्क भुगतान करें।

चरण 4: आवेदन पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

सीएसआईआर परीक्षा में तीन भाग होंगे, जिनमें से सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। कागजों के बीच कोई विराम नहीं होगा। पेपर में, तीन खंड होंगे - ए में सामान्य योग्यता के 20 प्रश्न होंगे, जिनमें से छात्रों को प्रत्येक दो अंकों के 15 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

सेक्शन बी में विषय से संबंधित पारंपरिक एमसीक्यू पूछा जाएगा। यह खंड 70 अंकों का होगा। प्रयास किए जाने वाले प्रश्नों की अधिकतम संख्या 20-35 की सीमा में होगी। खंड सी में उच्च मूल्य वाले प्रश्न होंगे जो उम्मीदवार के वैज्ञानिक अवधारणाओं के ज्ञान और/या वैज्ञानिक अवधारणाओं के अनुप्रयोग का परीक्षण कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story