Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CSIR UGC NET Admit Card 2020: सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी, जानें महत्वपूर्ण निर्देश

CSIR UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए हैं।

CSIR UGC NET Admit Card 2020:  सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी, जानें महत्वपूर्ण निर्देश
X

सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 

CSIR UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे अपने संबंधित एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

इस संबंध में एक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। नोटिस के अनुसार संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 की परीक्षा 19, 21, और 26, 2020 को आयोजित की जाएगी और 62, 692 उम्मीदवार परीक्षा देंगे।

सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएँ।

चरण 2: होमपेज पर, "एडमिट कार्ड डाउनलोड करें" लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ दिखाई देगा।

चरण 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें।

चरण 5: सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।

चरण 6: आपका सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा।-

चरण 7: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020: महत्वपूर्ण निर्देश

पात्रता शर्तों की पूर्ति के अधीन, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड अनंतिम रूप से जारी किया जाता है।

एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा।

उम्मीदवार को एडमिट कार्ड को म्यूट नहीं करना चाहिए और न ही उसमें किए गए किसी प्रवेश को बदलना होगा।

हालांकि, एडमिट कार्ड जारी करना जरूरी नहीं है कि पात्रता की स्वीकृति हो, जो प्रवेश प्रक्रिया के बाद के चरणों में आगे की जांच होगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में संदर्भ के लिए अच्छी स्थिति में अपने एडमिट कार्ड की एक प्रति सुरक्षित रखें।

और पढ़ें
Next Story