Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CSIR UGC NET Admit Card 2020: सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, csirnet.nta.nic.in से करें डाउनलोड

CSIR UGC NET Admit Card 2020: असम और मेघालय के उम्मीदवारों के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 23 दिसंबर 2019 को ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।

CSIR UGC NET Admit Card 2020: सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, csirnet.nta.nic.in से करें डाउनलोड
X
सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020

CSIR UGC NET Admit Card 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 27 दिसंबर 2019 को असम और मेघालय के उम्मीदवारों के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 (CSIR UGC NET 2020) का आयोजन करेगी। परीक्षा शुरू में 15 दिसंबर को आयोजित की जानी थी, हालांकि जारी विरोध के कारण पूर्वोत्तर क्षेत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ इस क्षेत्र में परीक्षा टाल दी गई थी।

एनटीए द्वारा असम में सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) परीक्षा गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, जोरहाट, शिवसागर, सिलचर और तेजपुर में आयोजित की जाएगी, मेघालय में परीक्षा शिलांग में आयोजित की जाएगी। हालांकि उम्मीदवारों के लिए 23 दिसंबर को एक नया एडमिट कार्ड जारी करेगा, जो आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।


उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एसएमएस, ईमेल के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। सीएसआईआर परीक्षा में तीन भाग शामिल होंगे, जिनमें सभी में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। कागजात के बीच कोई विराम नहीं होगा। पेपर में तीन खंड ए, बी और सी होंगे। खंड ए में 20 सवाल खंड बी 40 सवाल और खंड सी 60 सवाल होंगे।

प्रत्येक प्रश्न में दो अंक होंगे और परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, 0.5 अंक ए और बी भाग में काटे जाएंगे जबकि भाग सी में, एक अंक काटा जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story