CSIR-UGC NET 2021: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

CSIR-UGC NET 2021: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड
X
CSIR-UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 (CSIR UGC NET 2021) परीक्षा के लिए विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया है।

CSIR-UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 (CSIR UGC NET 2021) परीक्षा के लिए विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in या csirnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा 29 जनवरी 15 फरवरी, 16 और 17 फरवरी, 2022 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की जाएगी।

एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान की परीक्षा 29 जनवरी को दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी। भौतिक विज्ञान की परीक्षा 15 फरवरी को दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी। गणितीय विज्ञान की परीक्षा पहली पाली में और दूसरी पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। पहली पाली में जीवन विज्ञान समूह-1 की परीक्षा और दूसरी पाली में जीवन विज्ञान समूह-2 की परीक्षा 17 फरवरी को होगी।

एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in पर अपडेट की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट देखते रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story