Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CSIR UGC NET 2020: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए फिर से खुली आवेदन विंडो, ऐसे करें आवेदन

CSIR UGC NET 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है।

CSIR UGC NET June 2020: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा के एडमिट कार्ड हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020

CSIR UGC NET 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2020 के लिए आवेदन खिड़की उन उम्मीदवारों के लिए फिर से खोल दी गई है। उम्मीदवार एटीए की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनटीए के अनुसार चल रहे कोविड -19 महामारी के कारण छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में समस्या आ रही है और इसलिए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूजीसी नेट के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी गई है।

आधिकारिक सूचना में कहा गया है कोविड-19 से उत्पन्न बदली हुई परिस्थितियों और सीएसआईआर से प्राप्त अनुरोध के कारण आवेदन पत्र नहीं भरने वाले कई छात्रों से प्राप्त प्रतिनिधित्व को देखते हुए एनटीए ने कुछ हफ्तों के लिए फिर से पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया।

नोटिस में आगे कहा गया है कि यह उन अन्य छात्रों पर भी लागू होता है जो एक कारण या किसी अन्य कारण से सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 के लिए आवेदन पत्र को पूरा करने या आवेदन पत्र जमा नहीं करा पाए थे।

और पढ़ें
Next Story