CSIR UGC NET 2018 Answer Key: जारी हुई सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की, csirhrdg.res.in से करें डाउनलोड

CSIR UGC NET 2018 Answer Key: जारी हुई सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की, csirhrdg.res.in से करें डाउनलोड
X
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की (CSIR UGC NET 2018 Answer Key) जारी कर दी गई है।

CSIR UGC NET 2018 Answer Key:

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की (CSIR UGC NET 2018 Answer Key) जारी कर दी गई है। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 परीक्षा (CSIR UGC NET Exam 2018) में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीएसआईआर (CSIR) की ऑफिशियल www.csirhrdg.res.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 (CSIR UGC NET 2018) परीक्षा 16 दिसंबर को देश के 27 शहरों में आयोजित हुई थी। सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर की (CSIR UGC NET Answer Key) पर उम्मीदवार 23 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों को सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की (CSIR UGC NET 2018 Answer Key) के किसी उत्तर पर आपत्ति वे उम्मीदवार ईमेल netexam.obs@csirhrdg.res.in के माध्मय से साक्ष्य सहित अपनी आपत्ति 23 जनवरी 2019 शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति भेजते समय उम्मीदवार को विषय का नाम, बुकलेट कोड (A,B,C) और प्रश्न पत्र संख्या ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में लिखनी है।

UGC NET 2018 Final Answer Key: यूजीसी नेट 2018 फाइनल आंसर की ऐसे करें चेक, ये रहा Direct Link

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की (CSIR UGC NET 2018 Answer Key): ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की (CSIR UGC NET 2018 Answer Key) डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीएसआईआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.csirhrdg.res.in पर क्लिक करें।

चरण 2.सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की (CSIR UGC NET 2018 Answer Key) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद होम पर Answer Keys Dec 2018 लिंक होगा उस पर क्लिक करें।

चरण 3.सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की (CSIR UGC NET 2018 Answer Key) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद आपने Chemical Sciences, Earth Sciences, Life Sciences, Mathematical Sciences, Physical Sciences में से जिस विषय की परीक्षा दी है उस पर क्लिक करें।

चरण 4.सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की (CSIR UGC NET 2018 Answer Key) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद अंतिम चरण आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

JEE Main Answer Key 2019: जेईई मेन परीक्षा की आंसर की हुई जारी, ये रहा Direct Link

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 आंसर की डायरेक्ट लिंक

Chemical Sciences CSIR UGC NET 2018 Answer Key

Earth Sciences CSIR UGC NET 2018 Answer Key

Life Sciences CSIR UGC NET 2018 Answer Key

Mathematical Sciences CSIR UGC NET 2018 Answer Key

Physical Sciences CSIR UGC NET 2018 Answer Key

आपको बता दें कि आपत्ति सिर्फ ईमेल द्वारा ही ही दर्ज कराई जाएगी। एक ईमेल में एक ही सवाल पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को दूसरी आपत्ति दर्ज कराने के लिए दूसरा मेल भेजना होगा। 23 जनवरी 2019 के बाद या अधूरी जानकारी की आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story