CSIR NET 2020: सीएसआईआर नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
CSIR NET 2020: सीएसआईआर नेट जून परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। परीक्षा 21 जून को आयोजित की जाएगी।

CSIR NET 2020: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने सीएसआईआर नेट जून 2020 (CSIR NET June 2020) परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रकिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीएसआईआर नेट जून परीक्षा 2020 का आयोजन 21 जून, 2020 को किया जाना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से ऑफिशियल नोटिफिकेशन, पात्रता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया चेक कर लें।
सीएसआईआर नेट जून 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया की ओपनिंग तिथि- 16 मार्च, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अप्रैल, 2020
सुधार विंडो खोलने की तारीखें- 18 अप्रैल, 2020
सुधार विंडो बंद करने की तारीखें- 24 अप्रैल, 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख- 15 मई, 2020
परीक्षा की तिथि- 21 जून, 2020
रिजल्ट घोषित होने तिथि - जुलाई के दूसरे सप्ताह में
सीएसआईआर नेट जून 2020: आवेदन ऐसे करें
चरण 1: उम्मीदवारों को सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे उस लिंक पर क्लिक करें जो CSIR NET June 2020 Application के लिए कहता है।
चरण 3: उम्मीदवारों को नाम और ईमेल आईडी दर्ज करके आधिकारिक लिंक पर खुद को रजिस्टर्ड करें।
चरण 4: इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए एक ही आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।
चरण 5: इसके बाद फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
चरण 6: आवेदन शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन माध्यम) से करें।
चरण 7: अंत में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।
सीएसआईआर नेट जून 2020: पात्रता
उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अपने संबंधित विषयों में कम से कम 55 प्रतिशत होना चाहिए। ओबीसी और एससी-एसटी व्यक्तियों के लिए न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत हैं।
सीएसआईआर नेट जून 2020: आयु सीमा
जेआएफ पद के लिए परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट होगी।