CSIR NET Answer Key 2021: सीएसआईआर नेट परीक्षा की आंसर की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

CSIR NET Answer Key 2021: सीएसआईआर नेट परीक्षा की आंसर की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड
X
CSIR NET Answer Key 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 29 जनवरी और 15, 16 और 17 फरवरी, 2022 को आयोजित सीएसआईआर नेट (CSIR NET 2021) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है।

CSIR NET Answer Key 2021" नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 29 जनवरी और 15, 16 और 17 फरवरी, 2022 को आयोजित सीएसआईआर नेट (CSIR NET 2021) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

22 फरवरी से 25 फरवरी के बीच रात 9 बजे तक आंसर की में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ उम्मीदवार आपत्तियां उठा सकते हैं। उम्मीदवारों को 200 रुपये प्रति चैलेंज्ड आंसर की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी रात 11:50 बजे तक है।

सीएसआईआर नेट आंसर की 2021: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।

चरण 2: सीएसआईआर नेट आंसर की लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

चरण 4: आंसर की डाउनलोड करें।

समर्थन के लिए अपलोड किए गए दस्तावेजों के साथ उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों को विषय विशेषज्ञ (विशेषज्ञों) के एक पैनल द्वारा सत्यापित किया जाएगा। यदि सही पाया जाता है, तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा। शुल्क की प्राप्ति के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story