Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CMAT Result 2020: सीमैट रिजल्ट जानिए कब होगा घोषित

CMAT Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज यानी 28 जनवरी को आयोजत सीमैट 2020 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा।

CMAT Result 2020: सीमैट रिजल्ट जानिए कब होगा घोषित
X

CMAT Result 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा सीएमएटी 2020 (CMAT 2020) परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। नोटिफिफिकेशन के मुताबिक सीमैट रिजल्ट 2020 7 फरवरी को ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार सीमैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर cmat.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे। पर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।

सीएमएटी 2020 (CMAT 2020) परीक्षा आज यानी 28 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी और लगभग 74,486 उम्मीदवारों ने एमबीए और पीजीडीएम (प्रबंधन डिप्लोमा पाठ्यक्रम) में एडमिशन के लिए आवेदन किया था। प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया था। उम्मीदवार सीमैट आंसर 2020 और अन्य विवरणों के साथ cmat.nta.nic.in पर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।


सीमैट परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2020 को भारत के 75 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों में किया गया था। यह परीक्षा तीन घंटे की कंप्यूटर मोड में आयोजित हुई थी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे गए थे। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक हुई थी। हालांकि CMAT परिणाम स्कोर IIM द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते हैं, वे पूरे भारत में AICTE द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रमों में मान्य हैं।

सीएमएटी 2020 सिलेबस

सीमैट 2020 के सिलेबस में क्वांटिटेटिव टेक्नीक और डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न शामिल थे।


सीमैट आंसर की 2020(CMAT Answer Key 2020)

सीमैट आंसर की 2020 जारी होने के लेकर अभी तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एनटीए को आम तौर पर एक दिन में आंसर की जारी करने के लिए जाना जाता है। इसलिए, उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे आधिकारिक सीमैट वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें, क्योंकि प्रारंभिक उत्तर कुंजियाँ कल ऑनलाइन प्रकाशित की जा सकती हैं।

सीमैट आंसर की 2020 के उत्तरों पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा। आपत्तियां दर्ज करने के बाद एनटीए द्वारा सीएमएटी 2020 फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और अंत में 7 फरवरी, 2020 को या उससे पहले सीएमएटी 2020 रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story