छत्तीसगढ़: सहायक संचालक के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने जनसपंर्क विभाग के अंतर्गत सहायक संचालक के 10 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 26 अक्टूबर से शुरू होंगे। कैंडिडेट्स इसके लिए 24 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
परीक्षा तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। लिखित एवं साक्षात्कार दो चरणों में यह परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान संबंधी 50 प्रश्न होंगे। छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान पर आधारित 50 प्रश्न एवं योग्यता परीक्षण पर आधारित 50 प्रश्न होंगे।
एक प्रश्न पर दो अंक निर्धारित हैं। माइनस मार्किंग का भी प्रावधान रखा गया है। कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी। विस्तृत जानकार पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः Career Advice: सोशल साइंस रिसर्चर में बड़ी काफी डिमांड, इस फील्ड में बना सकते हैं बेहतरीन करियर
सूचना सहायक के लिए आवेदन 28 तक
व्यापम ने सूचना सहायक के ग्रेड-1 एवं ग्रेड-2 के पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। कैंडिडेट्स इसके लिए 28 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 16 सितंबर को दोपहर 2 से 5.15 तक आयोजित की जाएगी। प्रवेशपत्र 10 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 350 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपए तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए 200 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षा पांच जिला मुख्यालयों रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग तथा जगदलपुर में होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS