Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

छत्तीसगढ बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परिणाम 15 जून को होगा घोषित

सीजीबीएसजी छत्तीसगढ बोर्ड का परिणाम 15 जून सोमवार को घोषित होगा। 10वीं और 12वीं का परिणाम सोमबार को छत्तीसगढ बोर्ड की वेवसाइट पर उपलब्ध हो जायेगा।

अब 11वीं में प्रवेश को लेकर माथापच्ची, श्रेष्ठ और औसत में फर्क करना स्कूलों के लिए मुश्किल
X

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 

छ्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) की ओर से जल्द परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जून को घोषित किया जाएगा। दसवीं-बारहवीं की परीक्षा देने वाले कुल 6 लाख से अधिक छात्रों का परिणाम घोषित होगा।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के संबंध में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दसवीं और बारहवीं का परिणाम 15 जून को घोषित किया जा सकता है। छत्तीसगढ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने वताया है कि मूल्याँकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। परिणाम सोमवार को घोषित किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड में कक्षा 12वीं में बोर्ड परीक्षा के लिए 3.84 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। वहीं दूसरी ओर 10वीं कक्षा मे बोर्ड परीक्षा के लिए 2.66 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। उत्तर पुस्तिकांओं का मूल्यांकन 25 मई को पूरा कर लिया गया है। बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर परिक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story