Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

नीट के परीक्षा केंद्र में कर सकते हैं बदलाव, ये है अंतिम तिथि

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में 21 दिन के लॉकडाउनक की घोषणा की गई थी। इसे लेकर कई प्रति‍योगी परीक्षाओं में बदलाव किए गए हैं। इसी बदलावों की कड़ी में अब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस बार नीट 2020 में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए एक नया नोटिस जारी किया है।

नीट के परीक्षा केंद्र में कर सकते हैं बदलाव, ये है अंतिम तिथि
X

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में 21 दिन के लॉकडाउनक की घोषणा की गई थी। इसे लेकर कई प्रति‍योगी परीक्षाओं में बदलाव किए गए हैं। इसी बदलावों की कड़ी में अब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस बार नीट 2020 में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए एक नया नोटिस जारी किया है।

इस नोटिस से उन छात्रों को राहत मिली है जो अपने एप्लीकेशन में करेक्शन करने से चूक गए थे। एनटीए ने अपने नोटिस में लिखा है कि नीट यूजी 2020 के एप्लीकेशन करेक्शन का स्कोप बढ़ाने का फैसला किया है। अब अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में परीक्षा के लिए चुने गए शहर का विकल्प बदलने का भी मौका दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले जेईई में एग्जाम सेंटर को अपने हिसाब से बदलने की सहूलियत दी गई थी।

छात्रों की प्राथमिकता ध्यान में

एनटीए पूरी कोशिश करेगा कि अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में उनके द्वारा चुने गए शहर में ही परीक्षा केंद्र आवंटित हो, लेकिन प्रशासनिक कारणों से कोई दूसरा शहर भी आवंटित हो सकता है। इस संबंध में एनटीए का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा। जो छात्र अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हैं अथवा चुने गए शहर का विकल्प बदलना चाहते हैं उनके पास 14 अप्रैल तक का वक्त है। मंगलवार शाम 5 बजे तक छात्र अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। ये बदलाव लॉकडाउन के चलते लिया गया है, जिससे छात्रों को एक शहर से दूसरे शहर में लंबी यात्रा की मुसीबत न उठानी पड़े।

और पढ़ें
Next Story