CGPSC State Engineering Service Exam 2021: छत्तीसगढ़ राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का शेड्यूल हुआ जारी, 17 अगस्त से करें आवेदन

CGPSC State Engineering Service Exam 2021: छत्तीसगढ़ राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का शेड्यूल हुआ जारी, 17 अगस्त से करें आवेदन
X
CGPSC State Engineering Service Exam 2021: राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने छत्तीसगढ़ राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अगस्त को शुरू होगी।

CGPSC State Engineering Service Exam 2021: राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने छत्तीसगढ़ राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अगस्त को शुरू होगी। उम्मीदवार 15 सितंबर को या उससे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं।

नागरिक, विद्युत और यांत्रिक विषयों में कुल 83 पदों को भर दिया जाएगा। स्नातक इंजीनियरों इस पद के लिए पात्र हैं। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चुना जाएगा। लिखित परीक्षा रायपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

आयोग उम्मीदवारों को 16 सितंबर से 20 सितंबर तक आवेदन पत्रों को सही करने की अनुमति देगा। उम्मीदवार देर से शुल्क का भुगतान करके 25 सितंबर तक अपने आवेदन पत्रों को संपादित कर सकते हैं। सीजीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story