CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख, क्लिक कर देखें डेटशीट

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख, क्लिक कर देखें डेटशीट
X
12वीं कक्षा के लिए होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा 16 तारीख को आयोजित कर दी जाएगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा।

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं का तारीख की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होंगी। 12वीं कक्षा के लिए होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा 16 तारीख को आयोजित कर दी जाएगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा।

सीबीएसई इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर सावधानी बरतने की तैयारी में है, ताकि पहले की तरह पेपर लीक जैसी समस्या पैदा न हो।

इस साल 12वीं के इकनॉमिक्स का पेपर लीक हो गया था जिससे काफी विवाद हुआ था और दोबारा इकनॉमिक्स की परीक्षा करवानी पड़ी। हालांकि 10वीं कक्षा का गणित का पेपर भी लीक हो गया था लेकिन उसकी परीक्षा का आयोजन दोबारा नहीं करवाया गया।

यह भी पढ़ेंः Career Tips: पर्यावरण इंजीनियरिंग में बनाए अपना करियर, मिलेगी बड़ी सफलता

10वीं कक्षा की डेटशीट

16 जुलाई 2018 यानी पहले दिन विभिन्न भाषाओं की परीक्षा होगी।

17 जुलाई 2018 को पेंटिंग, मैथ्स, भारतीय संगीत की परीक्षा।

18 जुलाई 2018 को सोशल साइंस की परीक्षा।

19 जुलाई 2018 को साइंस की परीक्षा।

20 जुलाई 2018 को हिंदी कोर्स ए और हिंदी कोर्स बी की परीक्षा।

21 जुलाई 2018 को इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिट्रेचर, इंगलिश कम्यूनिकेटिव की परीक्षा।

23 जुलाई 2018 को उर्दू कोर्स-ए और बी संस्कृत की परीक्षा।

24 जुलाई 2018 को बुक कीपिंग अकाउंटेंसी, फाउंडेशन कोर्स के परीक्षा आयोजित की जाएगी।

12वीं कक्षा की डेटशीट

16 जुलाई को ऑल सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन होगा। एक ही दिन में 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः प. बंगाल पोस्ट ऑफिस भर्ती 2018: दसवीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बेहतरीन होगी सैलरी

कैसे होगी परीक्षा

पेपर लीक होने की वजह से सीबीएसई को काफी बेईज्जती झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस बार तय किया गया कि छात्रों तक पेपर पहुंचाने की प्रक्रिया फुल प्रूफ होनी चाहिए। लिहाजा बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी।

सीबीएसई के अनुसार, इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र और पासवर्ड्स परीक्षा से आधे घंटे पहले पहुंचा दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र में मौजूद शिक्षक को प्रश्न -पत्र खोलने के लिए पासवर्ड डालना होगा।

जिसके बाद सभी प्रश्न-पत्रों का प्रिंटआउट लेकर फोटोकॉपी कर लेने के बाद सभी छात्रों के बीच बांटा जाएगा। बता दें, परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1: 30 बजे तक चलेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story