सीटेट की परीक्षा में मास्क लगाकर आने पर ही मिलेगा प्रवेश, सीबीएसई ने जारी किए निर्देश
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले सीटेट (सेंट्रल टीचर एबिलिटी टेस्ट) में अभ्यर्थी को केंद्र पर मास्क लगाकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा हर केंद्र पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले सीटेट (सेंट्रल टीचर एबिलिटी टेस्ट) में अभ्यर्थी को केंद्र पर मास्क लगाकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा हर केंद्र पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। सेनेटाइजर इस्तेमाल करने के बाद ही अभ्यर्थी कक्षा में प्रवेश करेंगे। सीटेट में सावधानी रखी जाए, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है। बोर्ड ने सभी केंद्रों को जून के अंतिम सप्ताह तक सेनेटाइज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिस स्कूल परिसर को क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया था, वहां के हर कमरे की अच्छे से साफ-सफाई करवाने को कहा है। सीटेट पांच जुलाई को होगा।
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में केंद्र
इस बार प्रदेश के लगभग सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इससे अभ्यर्थी को परीक्षा देने के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए केंद्रों की संख्या भी बढ़ेगी। एक कक्षा में 12 से 20 अभ्यर्थी ही बैंठेंगे। हर अभ्यर्थी के बीच की दूरी चार से पांच फीट तक रखनी है। सीटेेट दो पालियों में होगा। अभ्यर्थियों को केंद्र पर दो घंटे पहले जाना होगा। केंद्र पर प्रवेश के दौरान भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।