Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Lockdown: सीबीएसई ने स्कूलों के एफिलिएशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर से बढ़ाई आगे, जानें डिटेल्स

सीबीएसई ने स्कूलों के एफिलिएशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर से आगे बढ़ा दी है। अब छात्र 30 जून 2020 तक आवेदन कर सकते है।

Lockdown: सीबीएसई ने स्कूलों के एफिलिएशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर से बढ़ाई आगे, जानें डिटेल्स
X

कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों से 2020-21 सत्र के लिए बोर्ड से एफिलिएशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा कर 30 जून 2020 कर दी है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च थी, जिसे लॉकडाउन के कारण 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। अब समय सीमा को आगे बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है।

इस संबंध में वर्तमान कोविड -19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए बोर्ड के सक्षम प्राधिकारी ने उचित विचार के बाद सभी श्रेणियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अवधि 30 जून 2020 तक बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा जिन स्कूलों में एफिलिएशन, उन्नयन या विस्तार के लिए आवेदन प्रक्रियाधीन है, उन्हें संचार के 30 दिनों के भीतर बोर्ड को ऑनलाइन स्पष्टीकरण, अनुपालन या दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक है।

और पढ़ें
Next Story