Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सीबीएसई ने लिया सिलेबस कम करने का फैसला, दसवीं में इन टॉपिक से नहीं आएंगे सवाल

सीबीएसई के सुझाव पर नैशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं क्लास के हर विषय के कुछ टॉपिक और कॉन्सेप्ट शामिल किए गए हैं।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक करेगा घोषित
X
सीबीएसई

सीबीएसई के सुझाव पर नैशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं क्लास के हर विषय के कुछ टॉपिक और कॉन्सेप्ट शामिल किए गए हैं। इन टॉपिक या कॉन्सेप्ट से बोर्ड एग्जाम में सवाल नहीं पूछे जाएंगे क्योंकि इन टॉपिकों की क्लास में पढ़ाई नहीं होगी। छात्र खुद से इसका अध्ययन करेंगे। इन टॉपिक्स को इंटर्नल असाइनमेंट या प्रॉजेक्ट्स के आधार पर कवर किया जाएगा।

ये हैं टॉपिक्स

इतिहास में औद्योगिकीकरण का युग, गणित में त्रिभुज का क्षेत्रफल और एक शंकु का छिन्नक एवं विज्ञान में धातुओं और अधातुओं के भौतिक गुण एवं आंखों पर टिंडल प्रभाव टॉपिक लिस्ट में शामिल हैं।

एनसीईआरटी ने क्या कहा?

एनसीईआरटी द्वारा तैयार दस्तावेज में कहा गया है कि जिन टॉपिकों को शिक्षक द्वारा पढ़ाया जाएगा, उन्हीं टॉपिकों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा यानी बोर्ड एग्जाम में सिर्फ उन टॉपिकों से ही सवाल पूछे जाएंगे। हर विषय में सीबीएसई द्वारा 20 मार्क्स इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर दिया जाता है।

परीक्षाएं भी हो सकती हैं स्थगित?

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं भी स्थगित हो सकती हैं। छात्रों का रिजल्ट इंटर्नल असेसमेंट और पहले की परीक्षाओं के आधार पर हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को इस बारे में मंगलवार तक अपना जवाब देने को कहा है।

और पढ़ें
Next Story