CBSE CTET Result 2021: सीटेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक

CBSE CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटेट रिजल्ट 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट पर https://cbse.nic.in या https://ctet.nic.in पर घोषित कर दिया है। इस बार लगभग 6.5 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर 2021 का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं, जहां उम्मीदवारों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही अपलोड किए जाएंगे।
उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर 2021 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सीटेट 2021 दिसंबर परीक्षा के पेपर 1 के लिए कुल 18,92,276 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,95,511 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 4,45,467 उत्तीर्ण हुए है। इस बीच, पेपर II के लिए 16,62,886 उम्मीदवारों ने रजिस्टर्ड हुए, जिनमें से 12,78,165 उपस्थित हुए और 2,20,069 को योग्य घोषित किया गया।
सीबीएसई सीटेट दिसंबर 2021 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
सीटेट दिसंबर रिजल्ट 2021: ऐसे करें चेक
चरण 1: सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
चरण 2: सीबीएसई सीटेट दिसंबर 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
चरण 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS