CBSE CTET 2020: सीटेट जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि फिर से बढ़ी आगे, जानें पूरी डिटेल्स

CBSE CTET 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नेकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए फिर से आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। सीटेट जुलाई 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2020 निर्धारित की गई थी, जिसे तब बढ़ाकर 2 मार्च किया गया था। इसे फिर से 9 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक और पात्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड ने एक लिखित बयान में कहा कि कुछ प्रशासनिक कारणों के कारण सीटेट जुलाई 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 9 माार्च किया गया है। अभ्यर्थी अब 13 मार्च दोपहर 3:30 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का अंतिम सत्यापन 16 मार्च से पहले किया जा सकता है। ऑनलाइन सुधार सुविधा लिंक 17 मार्च से 24 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
सीटेट जुलाई 2020: आवेदन ऐसे करें।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर दिख रहे Application Form for CTET JULY 2020 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: विवरण का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
चरण 4: फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें।
चरण 5: फीस भुगतान करें और सबमिट करें।
सीटीईटी जुलाई 2020: फीस
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को दोनों परीक्षाओं के लिए 1,200 रुपये और एक परीक्षा के लिए 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क एकल के लिए 500 रुपये और दोनों परीक्षणों के लिए 600 रुपए का भुगतान करना होगा।
सीटेट 2020: परीक्षा पैटर्न
सीटेट जुलाई 2020 के लिए पेपर I और पेपर II दोनों 5 जुलाई 2020 को आयोजित किए जाएंगे। पेपर I को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे और पेपर II दोपहर 2 से 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जो लोग पेपर 1 को पास करते हैं, वे कक्षा 1 से 5 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे और जो पेपर 2 को पास करते हैं, वे कक्षा 6 से 7 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे।
पेपर I में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित, पर्यावरण अध्ययन में प्रत्येक में 30 प्रश्न शामिल हैं। इनके अलावा, पेपर II में विशेष विषयों के 60 प्रश्न भी होंगे जो गणित और विज्ञान, या सामाजिक अध्ययन हो सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS