CBSE: मार्च से पहले होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |22 Sept 2017 2:22 PM
ये प्रस्ताव भी रखा गया है कि एक महीने के अंदर परीक्षा हो जाएंगी।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। सीबीएसई के मुताबिक अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षआएं फरवरी में होंगी। ऐसा इसलिए ताकी बोर्ड को कॉपी जांचने का पर्याप्त समय मिल सके।
ये प्रस्ताव भी रखा गया है कि एक महीने के अंदर परीक्षा हो जाएंगी। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षाएं अभी मार्च से शुरू होकर अप्रैल तक चलती हैं। सीबीएसई के चेयरमैन आर के चतुर्वेदी ने बताया कि इस कदम से रिजल्ट भी जल्दी घोषित किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि अगर बोर्ड नतीजों की बात की जाए तो मौजूदा समय में वो मई अंत तक आते हैं। चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी योजना है कि अगले से एग्जाम 15 फरवरी तक आरंभ कर दिए जाएं और ये एक माह के भीतर ही ले लिए जाएं। बोर्ड ने कहा कि इस कदम से अगर रिजल्ट जल्दी घोषित किया जाता है तो इससे बच्चों को अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रक्रिया के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा
अगले साल से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी अनिवार्य कर दी गई हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS