BSEB Board 12th Exams 2021: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का संशोधित शेड्यूल हुआ जारी, यहां से करें चेक
BSEB Board 12 exams 2021: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

बीएसईबी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 संशोधित शेड्यूल
BSEB Board 12 exams 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तिथियों बदलाव किया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 11 नवंबर 2020 को बताया था कि अपरिहार्य कारणों से वार्षिक परीक्षा के तीनों संकाय की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है। पहले दिन भौतिकी विषय की परीक्षा ली जायेगी।
बोर्ड ने सैद्धांतिक परीक्षा के साथ प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी घोषित की है। प्रायोगिक परीक्षा नौ से 18 जनवरी तक चलेगी। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दी गयी है। बोर्ड की मानें तो नौ से 18 जनवरी 2021 के बीच तमाम स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करनी है। बिहार बोर्ड की मानें तो हर कक्षा में एक बेंच पर दो छात्र ही बैठ पायेंगे।
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021: संशोधित शेड्यूल
वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा के पहले जनवरी 2020 में प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। वहीं मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा (इंटरनल एसेसमेंट) 20 से 22 जनवरी तक संचालित होगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा कैलेंडर बोर्ड परिसर में जारी किया।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020-21 का नया परीक्षा कार्यक्रम । pic.twitter.com/ebtdpJh7pw
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 15, 2020
बोर्ड के परीक्षा कैलेंडर में सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई भी शामिल है। सिमुलतला प्रवेश के लिए परीक्षा फार्म 25 जुलाई से तीन अगस्त तक भरे जायेंगे। वहीं 17 अक्टूबर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा संचालित होगा। वहीं 30 नवंबर 2019 को मुख्य प्रवेश परीक्षा ली जायेगी।