Brij University BA 3rd Year Result 2019: बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट हुआ घोषित, msbrijuniversity.ac.in से करें चेक

Brij University BA 3rd Year Result 2019: महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी (Maharaja Surajmal Brij University), भरतपुर ने बीए तृतीय वर्ष परीक्षा 2019 का रिजल्ट (Brij University BA 3rd Year 2019 Result ) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.msbrijuniversity.ac.in पर जारी कर दिया है। बृज यूनिवर्सिटी बीए तृतीय वर्ष परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.msbrijuniversity.ac.in पर जाकर अपना बृज यूनिवर्सिटी बीए पार्ट 3 रिजल्ट 2019 (Brij University BA PART 3 Result 2019) चेक कर सकते हैं।
एमएस बृज यूनिवर्सिटी ने बीए पार्ट 3 परीक्षाएं अप्रैल और मई 2019 में आयोजित कराई थी। जिसका रिजल्ट (Brij University BA 3rd Year Result) 25 जुलाई को जारी किया गया है। छात्रों को वेबसाइट से बृज यूनिवर्सिटी बीए तृतीय वर्ष रिजल्ट 2019 (Brij University BA 3rd Year Result 2019) देखने के लिए नीचे स्टेप्स दिए गए है। उनका पालन करें।
बृज यूनिवर्सिटी बीए तृतीय वर्ष रिजल्ट 2019 (Brij University BA 3rd Year Result 2019) ऐसे करें चेक
स्टेप 1. सबसे पहले छात्र महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.msbrijuniversity.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर दिेए गए EAXMINATION टैब पर जाकर Result से सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें Result - 2019 Exam लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. इसके बाद छात्र B.A. PART- III Result रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5. फिर उम्मीदवार Result पर क्लिक करें।
स्टेप 6. क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी, उम्मीदवार उसमें रिजल्ट टाइप, कोर्स, क्लास का चयन कर Proceed For Result बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7. इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर डालकर Proceed बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 9. छात्र बृज यूनिवर्सिटी बीए पार्ट 3 रिजल्ट 2019 को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लेंगे।
आपका बता दें कि महाराजा सूरजमल ब्रिज यूनिवर्सिटी में हर साल यूपी और पीजी कोर्सों मे दाखिला होते है। ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एमए, एमएससी, एमकॉम, बीकॉम, बीएड, , एमबीए, एमएड, एमसीए आदि की परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS