BPSC Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, कल करें आवेदन
BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 13 जुलाई 2020 (सोमवार) से शुरू होगी।
बीपीएससी भर्ती 2020 के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 जुलाई 2020 तक या उससे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2020 है।
बीपीएससी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 287 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चला रहा है। जिनमें से सामान्य वर्ग के लिए 116 पद, ईबीसी के लिए 50 पद, एससी के लिए 45 पद, बीसी के लिए 35 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 29 पद, बीसी (महिला) के लिए 9 पद और एसटी के लिए 3 पद हैं।
बीपीएससी भर्ती 2020: पदों का विवरण
विभाग - बिहार लोक सेवा आयोग
पद का नाम - असिस्टेंट प्रोफेसर
पदों का संख्या - 287 पद
BPSC Recruitment 2020 Notification PDF
बीपीएससी भर्ती 2020: शैक्षणिक योग्यता
इन पदो के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी में बीई, बीटेक, एस बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री या इंटीग्रेटेड एमटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री की डिग्री होना चाहिए।