Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BPSC Recruitment 2020: खनिज विकास अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने खनिज विकास अधिकारी (MDO) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

BPSC Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, कल करें आवेदन
X
बीपीएससी भर्ती 2020

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने खनिज विकास अधिकारी (MDO) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी नोटिफकेशन के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 20 पदों का भरा जाएगा। उम्मीदवार 4 मई से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2020 तक चलेगी।

बीपीएससी भर्ती 2020 के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ जियोलॉजी या एप्लाइड जियोलॉजी में एमएससी और जियोलॉजी मया माइनिंग इंजीनियरिंग में एम.टेक डिग्री पास हो।

BPSC Recruitment 2020 Notification PDF


ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवार 2 जून से पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन और अन्य दस्तावेजों के प्रिंट-आउट जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2020 शाम 5 बजे तक है।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधाप पर किया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story