BPSC Final Result 2019: बीपीएससी 60वीं से 62वीं फाइनल रिजल्ट घोषित, सुशांत कुमार चंचल ने हासिल किया पहला स्थान

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 60वीं,61वीं और 62वीं सिविल सर्विस (BPSC Civil Service) परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट (BPSC Final Result 2019) घोषित कर दिया है। बीपीएससी (BPSC) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 642 उम्मीदवार पास हुए हैं और सुशांत कुमार चंचल टॉप किया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट बीपीएससी (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बीपीएससी सिविल सर्विस (BPSC Civil Service) की इस परीक्षा में सुशांत कुमार चचल कुमार ने 727 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है और आमिर अहमद ने 714 हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बीपीएससी ने फाइनल रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ भी जारी कर दी है।
आपको बता दें कि बीपीएससी की इंटरव्यू के लिए 1 हजार 650 उम्मीदवारों को बुलाया गया था जिसमें से 1 हजार 591 उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि फाइनल रिजल्ट मेन और इंटरव्यू के अंको मिलाकर तैयार किया है।
बीपीएससी द्वारा जारी कट ऑफ के मुताबिक जरनल श्रेणी कट ऑफ 591, जरनल महिला श्रेणी कट ऑफ 584, एससी कट ऑफ श्रेणी 552, एसएसी महिला श्रेणी कट ऑफ 541, एसटी श्रेणी कट ऑफ 568, एसटी महिला श्रेणी कट ऑफ 585, ईबीसी श्रेणी कट ऑफ 581, ईबीसी महिला श्रेणी कट ऑफ 561 है
जबकि बीसी श्रेणी कट ऑफ 584, बीसी महिला श्रेणी कट ऑफ 577, बीसीएल श्रेणी कट ऑफ 557, दिव्यांग (वीआई) कट ऑफ 488, दिव्यांग (डीडी) कट ऑफ 511, दिव्यांग (ओएच) कट ऑफ 538 और स्वतंत्रता सेनानी के पोता पोती की कट ऑफ 559 है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- BPSC Final Result 2019
- BPSC
- bpsc 60th 62nd final result 2019
- BPSC 60th Results
- bpsc.bih.nic.in
- BPSC Civil Service
- Bihar PCS Result 2019
- BPSC final result declared
- BPSC 62nd Result
- BPSC Cutoff Main Exam
- BPSC 60th 62nd final Cutoff
- BPSC Cut off Marks
- Bihar Public Service Commission
- बीपीएससी फाइनल रिजल्ट 2019
- बीपीएससी
- बीपीएससी 60वीं 62वीं फाइनल रिजल्ट 2019
- bpsc.bih.nic.in
- बीपीएस�
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS