Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी भर्ती परीक्षा का संशोधित रिजल्ट किया घोषित, ऐसे करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा और संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए की तारीखों की घोषणा
X
बिहार लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर हिंदी की भर्ती के लिए संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) पद के लिए इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना संशोधित रिजल्ट बीपीएससी की ऑफिशियल bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बीपीएससी द्वारा जारी संशोधित रिजल्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार आयोग ने 12 फरवरी 2019 को असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए रिजल्ट घोषित किया था। बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) रिजल्ट में कुल 250 उम्मीदवार सफल हुए थे।

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर संशोधित रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर संशोधित रिजल्ट: ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

चरण 2. मुखपृष्ठ पर दिए गए उस लिंक पर क्लिक करें जो Revised Results: For the post of Assistant Professor (Hindi) in various Universities of Bihar (Advt. No. 50/2014) in compliance of order passed by Patna High Court in CWJC No. 13076/2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में संशोधित रिजल्ट खुल जाएगा।

चरण 4. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर लें और भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

और पढ़ें
Next Story