BPSC AE Recruitment 2020: बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, 11 मार्च से करें रजिस्ट्रेशन
BPSC AE Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के 31 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 11 मार्च से अपना रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं।

BPSC AE Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 31 पद भरे जाने हैं। इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी एई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी और 25 मार्च 2020 तक चलेगी।
असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवार 9 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, हालांकि, शुल्क भुगतान खिड़की 31 मार्च को बंद हो जाएगी। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आवेदन नहीं कर पाएंगे। उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म भरकर 16 अप्रैल शाम 5 बजे तक मुख्यालय को भेज सकते हैं। पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। परीक्षा में चार अनिवार्य और दो वैकल्पिक विषय शामिल होंगे।
बीपीएससी एई भर्ती 2020: पदों का विवरण
विभाग - बिहार लोक सेवा आयोग
पद का नाम - असिस्टेंट इंजीनियर
कुल पद - 31 पद
बीपीएससी एई भर्ती 2020: पात्रता
शिक्षा: असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु: आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु आयु 42 वर्ष है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2019 को की जाएगी।
BPSC AE Recruitment 2020 Notification PDF
बीपीएससी एई भर्ती 2020: आवेदन प्रक्रिया
असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
बीपीएससी एई भर्ती 2020: शुल्क
अभ्यर्थियों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा। जो बिहार क्षेत्र से संबंधित हैं और आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा
बीपीएससी एई भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि - 11 मार्च 2020
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 9 अप्रैल 2020
आवेदन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2020
ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि - 16 अप्रैल 2020