BPSC AE Exams 2021: बीपीएससी सहायक अभियंता परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होंगी परीक्षाएं

BPSC AE Exams 2021: बीपीएससी सहायक अभियंता परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होंगी परीक्षाएं
X
BPSC AE Exams 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

BPSC AE Exams 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग 24, 25, 27 और 28 सितंबर को सहायक अभियंता परीक्षा आयोजित करेगा। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 24 और 25 सितंबर को होनी है, उनके एडमिट कार्ड 18 सितंबर को और अन्य के लिए 20 सितंबर को जारी किए जाएंगे।

बीपीएससी एई परीक्षा 2021 शेड्यूल चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। डाक के माध्यम से उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे, बीपीएससी ने उम्मीदवारों को सूचित किया है। बीपीएससी सहायक अभियंता परीक्षा प्रतिदिन तीन पालियों में होगी।

इससे पहले यह परीक्षा 13, 14, 20 और 21 मार्च, 2021 को आयोजित होने वाली थी। देश में कोविड 19 मामलों में वृद्धि के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। भर्ती अभियान की घोषणा मार्च 2019 में की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीपीएससी 147 सहायक इंजीनियरों की भर्ती करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story