BPSC 65th Answer Key 2020: बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स आंसर की bpsc.bih.nic.in से करें डाउनलोड, अगले महीने घोषित होगा रिजल्ट
BPSC 65th Answer Key 2020: बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स रि एग्जाम की आंसर की बिहार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। रिजल्ट मार्च 2020 में घोषित किया जाएगा।

BPSC 65th Prelims Answer 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रतियोगी पुन परीक्षा की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर की चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगी भर्ती परीक्षा 17 फरवरी को 35 जिलों में आयोजित की थी। बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स आंसर की पर उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को आंसर की के किसी उत्तर पर कोई आपत्ति है वे अपनी चुनौती 27 फरवरी 2020 तक भेज सकते हैं।
बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स आंसर की 2020 डायरेक्ट लिंक
बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर कमेठी द्वारा विचार किया जाएगा और इसके बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा, जो अगले महीने आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।
बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स आंसर की 2020 नोटिस पीडीएफ
बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स आंसर की 2020: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर दिख रहे BPSC 65th Prelims Answer 2020 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा, उसमें आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
चरण 4: उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
इन नौकरियों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू पास करना होगा। बीपीएससी 65वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में कुल 300 सवाल होंगे जो कुल 900 अंको के होंगे और इंटर 120 अंक का होगा।
बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स परीक्षा एक क्वालिफाई परीक्षा है। बीपीएससी 65वीं की फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिलों में विभिन्न विभागों में कुल 718 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।