BPSC 65th CCE: बीपीएससी 65वी सीसीई के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से हुई शुरू, bpsc.bih.nic.in से करें अप्लाई
BPSC 65th CCE: बीपीएससी 65वी सीसीई के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू हो गई है। विक्लांग उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

BPSC 65th CCE: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर शुरू कर दी है। उम्मीदवार जो कई विंड से संबंधित हैं और जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया था वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फॉर्म भरने की समय सीमा 2019 में समाप्त हो गई थी, हालांकि बीपीएससी द्वारा जारी संक्षिप्त ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू की गई है। आवेदन प्रकिया आज यानी 3 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो गई है, जो 21 जनवरी 2020 तक चलेगी। शुल्क का भुगतान करने की संशोधित समय सीमा 29 जनवरी है और आवेदन पत्र 4 फरवरी तक भरे जा सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का शुल्क देना होगा।
बीपीएससी 65वीं सीसीई: ऐसे करे आवेदन
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए हुए 'Apply Online' सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार 'B.P.S.C. Online Application' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: फिर उम्मीदवार 65th Combined Competitive Examination के 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5: लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी उसमें उम्मीदवार अपनी मांगी जानकारी डालकर समबिट रजिस्ट्रेशन फॉर्म बटन पर क्लिक करें।
चरण 6: भुगतान करें
शुल्क भुगतान लिंक पंजीकरण के एक दिन बाद सक्रिय हो जाएगा और शुल्क भुगतान के अगले दिन आवेदन फार्म लिंक सक्रिय हो जाएगा।
बीपीएससी 65वीं सीसीई परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू राउंड को पास करना होगा। प्रीलिम्स दो घंटे का वस्तुनिष्ठ प्रकार, पेन और पेपर-आधारित परीक्षा होगी जिसमें 150 अंक होंगे। मेन्स 300 अंकों से युक्त 900 अंकों के लिए होगा और सब्जेक्टिव होगा जबकि साक्षात्कार 120 अंकों का होगा। प्रारंभिक परीक्षा केवल प्रकृति में उत्तीर्ण होती है। मुख्य रैंक और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रैंक लिस्ट बनाई जाएगी।