BPSC 64th Mains Result: बीपीएससी 64वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां से चेक करें रिजल्ट
BPSC 64th Mains Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार 16 जुलाई की देर शाम को 64वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

BPSC 64th Mains Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार 16 जुलाई की देर शाम को 64वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। छात्र अपना रिजल्ट बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। आयोग ने 12 जुलाई, 13,1 4 और 16, 2019 को मुख्य परीक्षा आयोजित की थी जिसमें हजारों उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
बीपीएससी ने इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 3799 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन 3799 सफल उम्मीदवारों में से 1953 अनारक्षित वर्ग से हैं, अनुसूचित जाति वर्ग से 631, अनुसूचित जाति से 26, अति पिछड़ा वर्ग से 698, पिछड़ा वर्ग से 367 और पिछड़ी श्रेणी से 124 महिलाएँ चुनी गई हैं। इसके अलावा, 147 दिव्यांग उम्मीदवारों और 63 उम्मीदवारों को पूर्व-स्वतंत्रता सेनानी पोतियों और पोतों के लिए आरक्षण श्रेणी के तहत चुना गया है।
बीपीएससी 64 वीं मेन्स रिजल्ट पीडीएफ
बीपीएससी इंटरव्यू की तिथि और समय बाद में अंतरंग करेगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। बीपीएससी ने 16 दिसंबर, 2018 को अपनी 64वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी।
राज्य की राजधानी पटना में 93 केंद्रों सहित पूरे बिहार में 808 केंद्रों पर कुल 2 लाख 95 हजार 444 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी, जिसमें से 19 हजार 109 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे । प्रीलिम्स का रिजल्ट 24 फरवरी, 2019 को घोषित किया गया था। बीपीएससी बिहार में सबसे ज्यादा भर्ती निकाय इस परीक्षा के माध्यम से इस साल राज्य में लगभग 1400 खाली पद भरेंगे।