एचटीईटी रिजल्ट घोषित होने से पहले परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य
रियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर-2019 का परिणाम घोषित होने से पूर्व परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करना आवश्यक होगा, इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी है।

HTET 2019: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर-2019 का परिणाम घोषित होने से पूर्व परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए 30 दिसम्बर, 2019 से 02 जनवरी, 2020 तक राज्य के सभी 22 जिलों में यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए थे तथा बोर्ड मुख्यालय में यह प्रक्रिया 05 जनवरी, 2020 तक जारी रखी गई थी।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ परीक्षार्थियों ने अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की हैं, ऐसे परीक्षार्थी 06 जनवरी, 2020 से 08 जनवरी, 2020 तक प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक अध्यापक भवन, बोर्ड मुख्यालय भिवानी में उपस्थित होकर अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते है, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।