BARC OCES DGFS Final Result 2019: ओसीईएस और डीजीएफएस 2019 का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

BARC OCES DGFS Final Result 2019: ओसीईएस और डीजीएफएस 2019 का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
X
BARC OCES DGFS Final Result 2019: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और साइंस (OCES) और डीजीएफएस (DGFS) 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।

BARC OCES DGFS Final Result 2019: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और साइंस (OCES) और डीजीएफएस (DGFS) 2019 का फाइनल रिजल्ट (BARC OCES DGFS Final Result) घोषित कर दिया है। साइंटिफिक ऑफिसर (scientific officer) भर्ती के इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीएआरसी (BARC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.barconlineexam.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट (BARC OCES DGFS Final Result) चेक कर सकते हैं।

बीएआरसी ओसीईएस और डीजीएफएस 2019 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ट्रेनिंग मॉड्यूल के लिए योग्य माना जाएगा। ट्रेनी साइंटिफिक ऑफिसर (TSO) को प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने पर न्यूनतम 50 फीसदी अंक हासलि करने होंगे नहीं तो उन्हें असफल घोषित कर दिया जाएगा।


बीएआरसी ओसीईएस और डीजीएफएस 2019 की ऑनलाइन परीक्षा 9 मार्च से 15 मार्च के बीच आयोजित हूई थी। जिसका रिजल्ट 16 अप्रैल 2019 को जारी किया गया था। इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15 मई से 15 जून 2019 तक बुलाया गया था। बीएआरसी ओसीईएस और डीजीएफएस 2019 का फाइनल रिजल्ट ऑनलाइन परीक्षा और एक इंटरव्यू के बाद घोषित किया गया है।

सफल उम्मीदवारों को एक ट्रेनिंग मॉड्यूल में शामिल होने का मौका मिलेगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को एक परमाणु प्रतिष्ठान में नियुक्त किया जाएगा। आपको बता दें कि ओसीईजी प्रशिक्षण एक साल का होता है। इसके बाद उम्मीदवारों को ग्रुप C साइंटिफिक ऑफिसर पद पर नियुक्ति दे दी जाती है। और डीजीएफएस की ट्रेनिंग 2 साल के लिए होती है, इसके बाद उम्मीदवारों को ग्रुप A साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति मिलती है।


बीएआरसी ओसीईएस डीजीएफएस फाइनल रिजल्ट 2019 (BARC OCES DGFS Final Result 2019) ऐसे करें चेक

स्टेप 1. सबसे पहले उम्मीदवार बीएआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.barconlineexam.in पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर दिए हुए OCES/DGFS 2019 Results लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. क्लिक करने पर स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसमें कंट्रोल F कर अपना नाम डालकर चेक सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story