एपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा की तिथि हुई घोषित, जानें डिटेल्स

असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने बुधवार को कहा कि सिंचाई विभाग, असम के तहत असिस्टेंट इंजीनियरों (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) के चयन के लिए परीक्षा 28 नवंबर को होगी। सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग पेपर के लिए परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। इससे पहले परीक्षा में शामिल होने के योग्य उम्मीदवारों की सूची 18 नवंबर को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
एपीएससी ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि उक्त स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए स्क्राइब के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग को सहायक दस्तावेजों के साथ लिखित रूप में सूचित कर सकते हैं या apsc-asm@nic.in पर मेल भेज सकते हैं। परीक्षा ओएमआर-आधारित प्रारूप में आयोजित की जाएगी। आयोग ने कहा है कि योग्य उम्मीदवारों को कोई सूचना पत्र अलग से डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS