APPSC Group II Mains Result 2020: एपीपीएससी ग्रुप II मुख्य रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
APPSC Group II Mains Result 2020: एपीपीएससी ग्रुप II मुख्य रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर उपलब्ध है।

APPSC Group-II Mains Result 2020: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने ग्रुप II सर्विस परीक्षा 2018 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 5 फरवरी, 2020 को जारी कर दिया है। एपीपीएससी ग्रुप II मुख्य रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर उपलब्ध है। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे उम्मीदवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एपीपीएससी ग्रुप II सेवा सामान्य भर्ती की मुख्य परीक्षा विभिन्न पदों के लिए एपी में 13 जिला केंद्रों पर 29 अगस्त और 30 अगस्त 2019 को ऑन-लाइन मोड (CBT) में आयोजित की गई थी। एपीपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक एपीपीएससी ग्रुप II मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए बुलाए जाएगा। अधिसूचना संख्या 22/2018 आयोग के नोटिस बोर्ड के साथ-साथ एपीपीएससी की ऑफिशियल ऑफिशियल वेबसाइट https://psc.ap.gov.in पर भी उपलब्ध है।
एपीपीएससी ग्रुप II मुख्य रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
एपीपीएससी ग्रुप II मुख्य रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
सबसे पहले उम्मीदवार एपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://psc.ap.gov.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें जो Results Notification for Mains - Group-II Services - Notification No.25/2018 के बारें में बताता है।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइनल खुल जाएगी।
चरण 4. उम्मीदवार पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर लें और भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
एपीपीएससी ने रविवार, 5 मई 2019 को 2018 समूह II सेवा भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की। आयोग ने बताया कि परीक्षा में 77.9% की उपस्थिति दर्ज की गई थी। स्क्रीनिंग भाग को पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र थे।
आयोग ने ग्रुप II सेवा सामान्य भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 31 दिसंबर, 2018 को जारी किया गया था और आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से 31 जनवरी, 2019 तक आयोजित की गई थी। भर्ती अभियान 446 रिक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 110 को बैकलॉग से आगे बढ़ाया गया है। ।