AP PGECET Result 2020: एपी पीजीईसीईटी परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

AP PGECET Result 2020: आंध्र विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर एपी पीजीईसीईटी रिजल्ट 2020 (AP PGECET Result 2020) घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://sche.ap.gov.in/APSCHEHome.aspx पर लॉग इन करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने एपी पीजीईसीईटी 2020 परीक्षा 28 सितंबर से 30 सितंबर, 2020 तक दो पालियों में आयोजित की, अर्थात सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक।
एपी पीजीईसीईटी परिणाम 2020 डायरेक्ट लिंक
एपी पीजीईसीईटी रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं
चरण 2: एपी पीजीईसीईटी 2020 परिणाम को पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स में कुंजी और सबमिट करें
चरण 4: आपका पीजीईसीईटी 2020 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 5: डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS