Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

AMUEEE Answer Key 2020: एएमयूईईई आंसर की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

AMUEEE Answer Key 2020: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बीटेक कार्यक्रम के लिए एएमयूईईई आंसर की जारी कर दी है।

AMUEEE Answer Key 2020:  एएमयूईईई आंसर की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X

एएमयूईईई आंसर की 2020

AMUEEE Answer Key 2020: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बीटेक प्रोग्राम के लिए एएमयूईईई आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार जो बीटेक के लिए एएमयूईईई परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे अपनी आंसर की ऑनलाइन amucontrollerexams.com पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार 4 दिसंबर 2020 तक उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करके एएमयूईईई आंसर की 2020 के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं।

बीटेक प्रोग्राम के लिए एएमयूईईई आंसर की 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

बीटेक प्रोग्राम के लिए एएमयूईईई आसर की 2020 पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए डायरेक्ट लिंक

एएमयूईईई आंसर की 2020: डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो , "Answer key for B.Tech. Admission Test, 2020-21" के बारे मे कहता है।

चरण 3. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, उसमें " B.Tech course" लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4. पीडीएफ प्रारूप में बीटेक प्रोग्रम के लिए एएमयूईईई आंसर की 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी।

चरण 5. आंसर की डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

और पढ़ें
Next Story